मुकेश अंबानी, प्रेमजी और शिव नाडर जैसे रईसों ने 2019 में परोपकार पर खर्च बढ़ाया लेकिन इस मामले में चीन हमसे काफी आगे है। संख्या में भारत में काफी परोपकारी हैं लेकिन औसत दान राशि की बात करें तो चीन बहुत आगे है। आइए जानें किए परोपकार पर खर्च के मामले में भारत और चीन में क्या फर्क है।
परोपकार पर खर्च के मामले में भारत से कहीं आगे है चीन