उत्तर प्रदेश के बरेली में जमीन से करीब तीन फीट नीचे मटके में दबी नवजात बच्ची का प्राइवेट अस्पताल में इलाज हो रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है हालांकि अभी हालत नाजुक बनी हुई है। हर कोई इस बात से हैरान है कि 48 घंटे तक जमीन के तीन फीट नीचे दबी बच्ची आखिर जिंदा कैसे बच गई? डॉक्टर भी बच्ची की जीवित रहने की क्षमता से आश्चर्यचकित हैं।
बरेली: हर कोई हैरान- जमीन से तीन फुट नीचे दबी बच्ची 48 घंटे तक जिंदा कैसे?