कोरिया ओपन: भारतीय चुनौती समाप्त, किदांबी श्रीकांत के बाद समीर वर्मा भी हारकर बाहर
किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा के गुरूवार को पुरुष एकल के दूसरे दौर में सीधे गेम में हारने से ग्वांगजू कोरिया मास्टर्स में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। छठे वरीय श्रीकांत बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट में जापान के दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी कांता सुनेयामा से 14-21,19-21 से पराजय का म…